250 महिलाओं को बांटी गई सिलाई मशीन

0
744

भारतीय सर्व समाज महासंघ द्वारा
250 महिलाओं को बांटी गई सिलाई मशीन ,10 बालिकाओं को टेबलेट फोन तथा सैकड़ों लोगों को बांटें गए बैग एवम अन्य उपहार , केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले , भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्याम जाजू ,भारत सरकार के वरिष्ठ अपर सचिव शांतमनु ,दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा,योगा नंद शास्त्री ,सहित भारत सरकार के कई अधिकारी एवम सामाजिक लोग हुए शामिल
……………………………………………

भारत की बहुत बड़ी सामाजिक महा संस्था /NGO भारतीय सर्व समाज महासंघ द्वारा आज यहां

स्थान- सफदरजंग क्लब सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली ,
गतिविधि/ कार्यक्रम –सिलाई मशीन वितरण एवं उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 250 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन ,10 बालिकाओं को टेबलेट फोन सहित सैकड़ों लोगों को ऑफिस बैग सहित कुल 500 लोगों को उपहार वितरित किए गए सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि
श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार ने कहा कि यह संगठन जल्द ही न केवल भारत में सबसे बड़ा संगठन बनेगा बल्कि विदेशी धरती पर भी धाक जमाएगा I उन्होंने कहा की
आज जब लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे है ऐसे में इस संस्था के अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे है उन्होंने अपनी शैली के अनुसार एक शेर भी कहा कि समाज को मत बांटिए कालिया ,नही तो तुन्हे ठीक कर देगा राम कुमार वालिया उन्होंने यह भी कहा कि मेरी पूरी पार्टी तथा मेरा मंत्रालय श्री रामकुमार वालिया के साथ खड़ा है
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के अति वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि में श्री रामकुमार वालिया को वर्षों से जानता हूं तथा इनके सभी कार्यक्रमों में
भागेदारी करता हूं ये हमेशा ही सर्व समाज हित तथा जन हित के ही कार्य करते है इसी लिए इनके साथ अनेकों अनेक लोग खड़े है ,दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा, योगा नंद शास्त्री ने कहा की रामकुमार वालिया आज के भारत के सबसे बड़े सामाजिक व्यक्ति है
इनके समाज सेवा के कार्य हमेशा ही अलग प्रकार के होते है आज भी इन्होंने निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन एवम बालिकाओं को टेबलेट देकर बहुत सराहनीय कार्य किया है हम सब इनके साथ खड़े है
भारत सरकार के वरिष्ठ अपर सचिव
श्री शांत मनु ने कहा कि श्री वालिया द्वारा वास्तव में जन हित के कार्य किए जा रहे है इसी लिए हमारे जैसे अधिकारी भी इनको सहयोग कर रहे है

इस अवसर पर बोलते हुए, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड श्री राम कुमार वालिया ने कहा कि महिलाओं को अपने काम से आत्म निर्भर बनाने हेतु ही आज सिलाई मशीन वितरण का कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि “भारतीय सर्व समाज महासंघ (बीएसएसएम इंडिया)” भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत सामाजिक संगठन/एनजीओ है। हमें यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि भारतीय सर्व समाज महासंघ, के अब लगभग 3 लाख पचास हजार सदस्य हैं। हमें यह तथ्य साझा करते हुए भी खुशी हो रही है कि भारतीय सर्व समाज महासंघ (बीएसएसएम इंडिया) की उपस्थिति पूरे भारत में है। हमारे द्वारा अलग अलग समय पर स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, शिक्षा, जागरूकता कार्यक्रम, टूल-किट का वितरण, स्वीइंग मशीन, संगठित स्वच्छता अभियान (स्वच्छता-अभियान), टैबलेट का वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में “बीएसएसएम-इंडिया” द्वारा 10 लाख से अधिक लोगों की मदद की गई है। लड़कियों के लिए लैपटॉप, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, ग्रामीण विकास और जबकि संसाधन, ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों में सुधार का कार्य और उनमें आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने का कार्य कर चुके है I
आज भारतीय सर्व समाज महासंघ महिलाओं को 250 सिलाई मशीनें एवं 250 अन्य उपहार वितरित किये
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष /ग्रुप चेयरमैन / सदस्य /सलाहकार उर्वरक फर्टिलाइजर फोरम भारत सरकार पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, नई दिल्ली ने मुख्य अतिथि श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री का स्वागत किया और कहा कि यह संगठन जल्द ही न केवल भारत में सबसे बड़ा संगठन बनेगा बल्कि विदेशी धरती पर भी धाक जमाएगा I इस अवसर पर बोलते हुए, श्री राम कुमार वालिया ने महिलाओं को अपने काम के लिए बाजार बनाने और अच्छी कमाई करने के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा श्री वालिया ने इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों ,सभी महिलाओं एवम सामाजिक लोगों तथा संस्था के पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में दिल्ली के पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कमांडो ,वरिष्ठ समाज सेवी ,श्री मनोज तोमर , बी.के. सिंह चौधरी बीरेंद्र सिंह ,भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र गौड़ धोबी ,पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार रावल , महा मंत्री नरेश रावल पजाब के कोर्डिनेटर सरदार देवेंद्र सिंह ,राजस्थान के कोर्डिनेटर , चोo हिम्मत सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव एवम आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक के प्रभारी थाडेम जय कुमार , सह प्रभारी शिवाजी राव ,पश्चिम बंगाल की कोर्डिनेटर एवम मीडिया कोर्डिनेटर श्री मति चंद्र प्रभा भाटिया ,दिल्ली के कोर्डिनेटर पी. डी.जैन अजय गुप्ता , इंडियन बैंक के दिल्ली सर्किल के अपर महा प्रबंधक श्री b k misra , राइट्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अपर महा प्रबंधक श्री संजय मेहता ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर प्रबंध श्री झा साहब सहित संस्था के अधिकारी राहुल बिस्ट ,दलीप खाती ,रामेश्वर दुबे , श्याम बाबू ,मयंक कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों महिलाए शामिल हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here