उतराखंड में भी भारतीय सर्व समाज महासंघ ने गरीबों को बांटे उपहार

0
12814

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की महासंघ के कार्यों सराहना

सर्व समाज महासंघ आज सर्व समाज की आवाज बनता जा रहा है महासंघ के माध्यम से जहां सभी त्योहारों को एक अलग तरह से मनाया जा रहा है वही एक संदेश देने का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही जन समुदाय की जन समस्याओं को भी महासंघ बखूबी उठाने का कार्य कर रहा है कुछ समय पूर्व 84 बिराद्रियो एवं संगठन के प्रतिनिधियो को मिलाकर बना सर्व समाज महासंघ आज एक एक बड़ा सामाजिक संगठन बन चुका है लोग बड़ी संख्या में महासंघ में शामिल हो रहे हैं महासंघ के माध्यम से देहरादून में जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र आदि की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,महामहिम राज्यपाल श्री के0 के0 पोल विधान से सभा के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी मिलकर इस समस्या उठाई साथ ही नगर निगम की सीमा विस्तार किये जाने तथा ग्रामीण छेत्रो को उसमे मिलाये जाने के विरोध में भी महासंघ द्वारा गांधी पार्क देहरादून में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें 1500 से भी ज्यादा लोग शामिल हुये तथा उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने भी आकर धरने को अपना समर्थन दिया महासंघ के माध्यम से दिनांक 18 सितम्बर 2017 को उत्तराखण्ड सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने रुड़की कचेहरी में चल रहे किसानो के धरने में पहुँचकर उन्हें अपना समर्थन दिया तथा उनके साथ धरने पर भी बैठे धरने को सम्बोधित करते हुऐ श्री वालिया ने कहा कि उत्तराखंड में किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही है किसान को तो सभी मिलकर मार रहे ये ये ही हालत रहे तो उत्तराखण्ड से किसानी का पेशा ही समाप्त हो जायेगा किसान के ऊपर जहाँ मौषम की मार है ,महगाई की मार है ,कर्जे की मार है, साहूकारों की मार है ,मिल मालिकों की मार है ,वही अब सरकार भी किसान की सुन नही रही है ऐसे में किसान किस किस से लड़े श्री वालिया ने धरने के बाद श्री वालिया ने श्री हरपाल त्यागी के आवास पर भी पत्रकार वार्ता में कहा कि जब उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों का कर्ज माफ कर सकती है तो उत्तराखण्ड की सरकार क्यो नही कर सकती श्री वलिया ने तत्काल उत्तराखण्ड सरकार से किसानों का कर्ज माफ किये जाने ,उनकी फसल का बीमा कराये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here