बहुत लाभकारी सूचना
हमारी संस्था ( भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) भारतीय सर्व समाज महासंघ में डोनेशन प्रदान करे इनकम टैक्स रिटर्न में छूट पाए निम्नानुसार लाभ कमाए
………………………………………………
भारत के सर्व समाज के लोगों को सूचित किया जाता है भारत के सबसे बड़े सामाजिक संस्था / NGO भारतीय सर्व समाज महासंघ आज भारत का सबसे बड़ा महासंगठन बन चुका है संस्था के पूरे देश में 5 लाख से भी अधिक सदस्य है संस्था द्वारा निरंतर जन हित तथा समाज हित के कार्य भी किए जा रहे हैं इसी कड़ी में संस्था द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2024 को संस्था के कार्यालय बिल्डिंग की पार्किंग स्थल gtb अपार्टमेंट b 4 सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली में समय प्रातः 11 बजे से एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमें सैकड़ों विकलांग लोगों को ट्राई साइकिल व्हील चेयर एवं अन्य निर्धनों को आवश्यकता का सामान वितरित किया जा रहा है संस्था के कार्य गूगल यूट्यूब एवं हमारी वेबसाइट www.bssmindia.com पर भी देखे जा सकते हैं इस कार्यक्रम में डोनेशन प्रदान करने वाले महानुभाव को संस्था द्वारा निम्नानुसार लाभ दिए जाएंगे
1 पूरी धन राशि पर विधिवत इनकम टैक्स रिटर्न के समय 50% छूट प्राप्त होगी
2 संस्था की मासिक पत्रिका जन जन तक जिसके आज फेसबुक पेज पर भी लगभग 11 लाख लाइक्स है में निःशुल्क विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा
3 हमारे जन जन तक के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया जाएगा तथा आपके क्षेत्र की सभी कंपनियों को भी टैग किया जाएगा
4 हमारे सभी वाट्सअप ग्रुप जिसमें लगभग 25 लाख लोग जुड़े हैं उनमें भी पोस्ट किया जाएगा
5 सभी कार्यक्रमों में यदि दान दाता भागेदारी करता है तो उसको सम्मानित भी किया जाएगा
अतः हमारी सभी दान दाताओं से अपील है कि हमारी संस्था से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ कमाए
टीम सोशल मीडिया
भारतीय सर्व समाज महासंघ नई दिल्ली
फोन 01126197882 मोबाइल 9760639920,8527156473 ,7042207800,9412050726

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *