भारतीय सर्व समाज महासंघ (BSSM INDIA) एवँ (जन जन तक) ग्रुप ने नव वर्ष – 2020 के अवसर पर नया वर्ष सर्व समाज के सैकड़ों निर्धन लोगों के साथ दिल्ली में मनाया इस अवसर पर उन्हें महासंघ की ओर से कम्बल उपहार में दिये गये इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ भारत के सभी त्योहारों को एक अलग प्रकार से मनाने का कार्य करता है इस बार दिल्ली में ठंड बहुत अधिक पड़ रही है इसी लिये हमने लोगों को कम्बल बाँटने का कार्य नव वर्ष के अवसर पर किया है उन्होंने कहा कि देश के अन्य भी सादन सम्पन लोगों को भी गरीबों की यथा सम्भव मदद करने का कार्य करना चाहिये इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारियों एवँ कर्मचारियों ने भागेदारी की संजीव कुमार कार्यालय प्रभारी (BSSM INDIA) नई दिल्ली ।