भारतीय सर्व समाज महासंघ की योजनाओं का सदस्यों को मिलता लाभ

0
12905

भारत के सर्व समाज का उत्थान एवँ विकास का कार्य कराने वाले एक मात्र महासंघठन भारतीय सर्व समाज महासंघ ALL SOCIETIES FEDERATION OF INDIA (ASFI) जो कि भारत का एक बहुत बड़ा समाजिक संगठन ठॠड है आज विशेष रुप से गरीब सर्व समाज का मददगार संगठन बन चुका है लोग बड़ी संख्या में संगठन की सदस्यता ले रहे हैं अब तक पूरे देश मे हजारो लोग सदस्यता लेकर लाभ कमा चुके हैं संगठन में बड़े राजनीतिक लोगों के साथ साथ आम जन भी जुड़ा है संस्था का राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में है तथा देश के कई स्थानों पर संस्था के कार्यालय खुल चुके हैं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री श्री रामकुमार वालिया जी चुने गये है जब कि माननीय केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता डा0 संजीव बालियान ,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंदर सिह हुड्डा ,उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री तीरथ सिंह रावत,दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता डा0 योगानन्द शात्री जी संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक है ,जब कि श्री देश राज कर्णवाल मा0 विधायक उत्तराखण्ड ,श्री राजकुमार मा0 विधायक उत्तराखण्ड ,श्री सादुल जम्मा मा0 पूर्व सांसद ,श्री राजेन्द्र बाड़ी मा0 पूर्व सांसद ,श्री आर0 सी0 खुटिया मा0 पूर्व सांसद श्री दिनेश कौशिक मा0 विधायक हरियाणा ,श्री सुरेंदर सिह कमांडों मा0 विधायक दिल्ली ,संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार चुने गये है संस्था का मुख्य कार्य समाज की सभी बिराद्रियो को एकजुट करना उनको संरक्षण देना उनकी समस्याओं का निदान कराना उनमे आपसी तालमेल स्थापित करना तथा उनके हको हकूक की लड़ाई लड़ना, तथा उनके उत्थान एवं विकास के कार्य करना, आदि है आज संगठन के पूरे देश मे हजारों सदस्य हैं जो सर्व समाज उत्थान का कार्य कर रहे हैं। हमारा मानना यह भी है कि व्यक्ति की पहचान उसके पेशे से भी कि जाति है जो व्यकित जिस पेशे में है लोग उसको उसी नाम से जानने एवं पुकारने लगते है जैसे यदि कोई व्यकित खेती करता है तो चाहे वह किसी भी जाति से क्यो ना हों लोग उसे किसान ही कहेंगे तथा मानेंगे इसी प्रकार यदि व्यापार करता है तो व्यापारी ही माना जायेगा कहने का अर्थ यह है किसी व्यकित की पेहचान उसके पेशे यानी कार्य से भी होती है इसी लिये भारतीय सर्व समाज महासंघ में सभी अलग अलग पेशे से जुड़े लोगो का उत्थान करने उनकी समस्याओं का निदान कराने ,उन्हें एक मंच पर लाकर भारतीय सर्व समाज के साथ जोड़कर ओर अधिक मजबूती देने हेतु भारतीय सर्व समाज महासंघ में अलग अलग पेशे के लोगो के लिये अलग अलग विभाग बनाये हैं जिनके माध्यम से उस पेशे के लोगो को सम्बंधित विभाग से जोड़कर उसके उत्थान का कार्य कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here